MP Kisan Anudan Yojana का शुभारम्भ राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान (सब्सिडी ) राशि प्रदान की जाएगी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में खेती एक बड़ा व्यवसाय बनकर उभरी है। बिना आधुनिक तकनीक के इस व्यवसाय को बढ़ा पाना संभव नहीं है। किसानों को आधुनिक मशीनों पर छूट नहीं मिलती है तो इससे किसान बहुत अधिक पिछड़ जाएंगे। सरकार मशीन खरीद पर सब्सिडी देकर किसानों की मदद कर रही है।
MP किसान अनुदान योजना प्रदेश की किसानो को कृषि यंत्रो हेतु 30% से 50% तक की होगी। इससे किसान आधुनिक कृषि यंत्रो का उपयोग करके अभी फसलों को पैदावार को और बड़ा सकते है। लाभर्थी को कृषि हेतु 40,000/- से लेकर 60,000/– रूपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे की किसान कृषि उपकरणों को खरीदने में सक्षम हो सके।
आवेदन कैसे करें?
किसान वर्ष 2023-24 के लिए जारी लक्ष्यों के विरुद्ध आवेदन 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 27 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 जुलाई 2023 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 03 बजे प्रदर्शित की जाएगी। जिसके बाद चयनित किसान अपनी पसंद का कृषि यंत्र ख़रीद सकते है।
योजना के अंतर्गत आने वाले उपकरण
- ट्रैक्टर, पावर टिलर, राइस ट्रांसप्लांटर, कंबाइन हार्वेस्टर एवं शुगरकेन हार्वेस्टर,
- रोटावेटर, श्रेडर, मल्चर, श्लेसर, रीपर कम बाइंडर (स्वचालित), ट्रेक्टर चलित कम बाइंडर, स्प्रिंकलर सिस्टम एवं पाइप लाइन
- डीजल एवं विधुत पम्प, ड्रिप सिस्टम एवं पाइप लाइन
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर, ट्रेक्टर एवं पावर चलित पौधे संरक्षण यंत्र,
- सोलर पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र, विद्युत पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र, पोस्ट हार्वेस्टर टेक्नोलॉजी यूनिट, मिनी राइस मील, पावर ड्रोन सीड ग्रेडर, सीड ग्रेडर
- सभी प्रकार के प्लाऊ, कल्टीवेटर, डिस्क हैरो, पावर हैरो, रिजर, सब-स्वाइलर, पावर रीडर, पोस्ट होल डिगर, ब्रश कटर, रीपर, स्वचालित रीपर, लेवलर ब्लेड एवं अन्य उद्यानिक यंत्र
- बेलर, रेक, स्ट्रा रीपर, लेजर लैंड लेवलर, शुगरकेन इन्फील्डर, स्ट्रा लोडर, बैक हो डोजर, बैक हो लोडर
- सीड ड्रिल, सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, न्युमेटिक प्लांटर, पोटैटो प्लांटर, जीरोटिल, मल्टीक्रॉप प्लांटर, रिज फरो प्लांटर एवं सीड ड्रिल, रेज्ड ब्लेड प्लांटर, हैप्पी सीड एवं बुवाई की अन्य मशीने, ट्रॉली, फ़र्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर, पोटेटो डिगर
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी
- बी-1 की प्रति
- बैंक पास बुक की कॉपी
- जाति प्रमाण-पत्र
- बिजली कनेक्शन प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पात्रता
- टेक्टर के लिए
- किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
- ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
- स्वचलित कृषि उपकरण के लिए
- किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
- ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए:
- किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है ।
- स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए:
- समस्त वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे।
- जिस कृषक द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह कृषक पात्र नहीं होगा।
- विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होना अनिवार्य हैं।
आवेदन के लिए
- https://farmer.mpdage.org/ वेबसाइट पर जाएं
- इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे ” का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
- फिर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,ब्लॉक , ग्राम , कृषक वर्ग , कृषि यंत्र , योजना आदि का चयन करना होगा और फिर अपना Aadhar Number और Mobile Number भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको capture finger के बटन पर क्लिक करना होगा ।सफल पंजीकरण के बाद, आपको सिस्टम जनरेट किया गया Application Number दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले ।