19 निकायों में बीजेपी 11 और कांग्रेस ने 8 में हासिल की जीत, दिग्गी राजा के गढ़ को भेद नहीं पाई भाजपामध्यप्रदेश में 20 जनवरी को हुए 19 नगरीय निकायों का परिणाम आज घोषित हुआ. 19 निकायों में से बीजेपी को 11और कांग्रेस को 8 निकायों में जीत मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ नगर पालिका के 24 वार्ड में से 16 पर कांग्रेस जीती है.