MP Nagar Nikay Chunav Result:19 नगरीय निकायों में 11 पर खिला कमल

By AV NEWS

19 निकायों में बीजेपी 11 और कांग्रेस ने 8 में हासिल की जीत, दिग्गी राजा के गढ़ को भेद नहीं पाई भाजपामध्यप्रदेश में 20 जनवरी को हुए 19 नगरीय निकायों का परिणाम आज घोषित हुआ. 19 निकायों में से बीजेपी को 11और कांग्रेस को 8 निकायों में जीत मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ नगर पालिका के 24 वार्ड में से 16 पर कांग्रेस जीती है.

Share This Article