Advertisement

एमपी ऑनलाइन संचालक लाखों का चूना लगाकर फरार

परिजनों को भी नहीं बख्शा, पुलिस तलाश मेें जुटी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर का एक एमपी ऑनलाइन संचालक लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया है। उसने लोगों के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर यह ठगी की है। परिजनों को अकाउंट से भी उसने रुपए निकाले हैं। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शहर के एक एम.पी. ऑनलाइन संचालक द्वारा ग्राहकों के बैंक खातों से अवैध रूप से रुपए खुद के खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पहली शिकायत विष्णु कॉलोनी काजीपुरा निवासी उमा पति अरुण ठाकुर ने की है। उमा ठाकुर ने अपनी शिकायत ने बताया कि 1 अक्टूबर को श्रीकृष्णा कॉलोनी स्थित शगुन एम.पी. ऑनलाइन पर अपने एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में राशि स्थानांतरित करवाने हेतु गई थी। उस दौरान एम.पी. ऑनलाइन संचालक आनंद पिता संतोष बागडिय़ा ने उनके फोन से बैंक खाते से दो बार में 49 हजार और 50 हजार रुपये कुल 99 हजार रुपये उन्हें बिना बताए निकाल लिए। यह रुपए आनंद ने खुद के निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए।

Advertisement

आपत्ति ली तो 65 हजार रुपए लौटाए
उमा ने बताया कि जब उन्हें इस ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने दुकान जाकर आपत्ति ली। तब आनंद ने यह कहकर आश्वस्त किया कि वह यह रुपए मुझे किस्तों में वापस कर देगा। इसके बाद उसने कुल 65 हजार रुपये लौटाए। लेकिन शेष राशि लौटाने से पहले ही वह अपनी दुकान बंद कर कहीं फरार हो गया। उमा ने बताया कि 13 नवंबर की शाम को जब उनके पति अरुण ठाकुर उससे रुपए लेने पहुँचे, तब पता चला कि वो फरार हो गया है।

कई लोगों से की ठगी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन संचालक ने इसी प्रकार की धोखाधड़ी अन्य लोगों के साथ भी की है। लोगों के आनलाइन संचालक करीब 10 लाख से अधिक का चूना लगा चुका है। पुलिस सभी लोगों की शिकायतेें एकत्रित कर रही है। साथ ही ऑनलाइन संचालक की भी तलाश कर रही है।

Advertisement

परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत की
फरार ऑनलाइन संचालक आनंद के परिजनों ने उसकी गुुमशुदगी की शिकायत जीवाजीगंज थाने में की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो परिजनों के बैंक अकाउंट से भी रुपए निकालकर कहीं चला गया है।

मामले की जांच कर रहे
लोगों के अकाउंट से रुपए निकालकर धोखाधड़ी करने की शिकायत आ रही हैं। मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन संचालक की भी तलाश की जा रही है।
विवेक कनोडिय़ा
टीआई जीवाजीगंज

Related Articles