MP Police Constable Recruitment 2025: 7500 कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

ईएसबी ने नोटिफिकेशन किया जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|भोपाल। कर्मचारी चयन मंडल ने पुलिस विभाग में 7,500 कॉन्स्टेबलों की सीधी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवारों के आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2025 रखी गई है, जबकि संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर 2025 तक मिलेगी।
भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। उम्मीदवार ईएसबी की वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन मंडल के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि इसी महीने ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर में सेंटर तय किए जाएंगे। 30 अक्टूबर 2025 से परीक्षा शुरू होगी। मंडल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। जबकि पुलिस विभाग द्वारा फिजिकल टेस्ट ली जाएगी। मालवीय ने कहा कि जल्दी ही सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए: 500 रुपए
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस: 250 रुपए
मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन: 200 रुपए
विभागीय परीक्षा के लिए(SC/ST/OBC/ EWS): 100 रुपए।










