Madhya Pradesh Sub Engineer Recruitment: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड {MPPEB}, भोपाल ने सब इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2020 है.
MPPEB Recruitment 2020: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड {MPPEB}, भोपाल ने सब इंजीनियर/ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर 2020 तक भेज सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया (समूह-3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा-2020) के माध्यम से 52 पदों को भरा जाना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 28 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम: 17 अक्टूबर 2020
परीक्षा की संभावित तिथि: 9 और 10 अक्टूबर 2020
रिक्तियों की कुल संख्या– 52 पद
पदों का विवरण –सब इंजीनियर / ड्राफ्ट्समैन
शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
आयु सीमा { आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी}:
सब इंजीनियर / ड्राफ्ट्समैन के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग –500 रुपये
मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए –250 रुपये
नोट: कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपये होगा. जिसे कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के अतिरिक्त देना होगा. वहीँ अतिरिक्त सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क केवल 20 रुपये देय होगा.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा के लिए निम्नलिखित शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा.
परीक्षा केंद्र के लिए तय किये गए शहरों के नाम
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट.