Advertisement

20 विषयों में होगी राज्य पात्रता परीक्षा 2024

आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च से प्रारंभ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का विज्ञापन जारी किया है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 21 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। गाइडलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने साल की पहली राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (सेट) घोषित कर दी।

आयोग ने 20 विषय के लिए होने वाली सेट का विज्ञापन जारी कर दिया है। वैसे परीक्षा की तारीख तय होना बाकी है। आयोग ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी पोर्टल पर अपलोड कर दी। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना रखी है। अधिकारियों के अनुसार 20 अप्रैल के बाद आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Advertisement

अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी

राज्य पात्रता परीक्षा में सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को पीजी में 55 प्रतिशत अनिवार्य रखे हैं। वहीं ओबीसी, एसटी-एससी उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की छूट देते हुए 50 प्रतिशत अंकों से पीजी उत्तीर्ण होना जरूरी है। वैसे पीएचडी धारक अभ्यर्थी जिन्होंने 1991 से पहले पीजी कर रखी है, उन्हें भी पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Advertisement

तीन घंटे में हल करना होंगे दो प्रश्नपत्र

तीन घंटे के दो प्रश्नपत्र होंगे। इसमें एक सामान्य और दूसरा चयनित विषय का प्रश्नपत्र होगा। सामान्य में 50 प्रश्न होंगे। सही उत्तर पर दो अंक प्रत्येक प्रश्न के जवाब पर दिया जाएगा। विषय पेपर में 200 अंक के 100 प्रश्न होंगे।दोनों प्रश्नपत्रों को तीन घंटे में हल करना होगा। परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में अभ्यर्थी दे सकते हैं।

उज्जैन सहित 12 शहरों में होगी परीक्षा

रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र, योग सहित अन्य विषय के प्रश्नपत्र होंगे। आयोग ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, रतलाम समेत 12 शहरों में परीक्षा का निर्णय लिया है।

Related Articles