Advertisement

मुंबई-इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल को नवंबर तक बढ़ाया

पुणे-दिल्ली के लिए मंडल को मिली एक और स्पेशल ट्रेन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मुंबई सेंट्रल और इंदौर के बीच चलने वाली तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक गाड़ी संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल को 28 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलती है। वहीं गाड़ी संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल को 29 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलती है। यात्रियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पुणे-हजरत निजामुद्दीन के बीच द्विसाप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन

Advertisement

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर पुणे-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल (01493) 6 अक्टूबर से 13 नवंबर तक पुणे से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को शाम ५.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन 20 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। रतलाम स्टेशन पर ट्रेन मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी और 7.20 बजे प्रस्थान करेगी।

हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल (01494) ट्रेन 7 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रात 9.25 बजे रवाना होगी। अगले दिन रात 11.55 बजे पुणे पहुँचेगी। रतलाम स्टेशन पर बुधवार एवं शनिवार को सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी और 10.13 बजे रवाना होगी।

Advertisement

ट्रेन का रेक एलएचबी है और थर्ड एसी के 16 कोच रहेंगे। यह दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, भिवंडी, बोईसर, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

Related Articles