उज्जैन। रविवार रात योगेश्वर टेकरी पर दो भाइयों ने मिलकर पडोसी युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफतार कर चाकू बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आकाश पिता बंशीलाल 30 वर्ष निवासी योगेश्वर टेकरी की पडोस में रहने वाले बंटी और उसके भाई सन्नी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में देानों आरोपियों की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 से दोनों को गिरफतार किया।
दोनों भाई राजस्थान भागने की फिराक में थे। उनसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि आकाश से पूर्व में भी चाट का ठेला लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी। तभी से रंजिश चली आ रही थी। रविवार रात को भी ठेला रखने को लेकर झगडा हुआ जिस के बाद बंटी ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों से चाकू बरामद कर लिया है और आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।