बयानों की तस्दीक के लिए जेल से रिमांड पर लिया हत्या के आरोपी आसिफ को

दानिश के आवेदन पर पुलिस ने सील की गुड्डू की दोनों होटलें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। पुलिस प्रशासन ने गुड्डू कलीम हत्याकांड के मामले में उसकी दोनों होटलें सील कर दी थी। दोनों होटलें गुड्डू की हत्या के आरोपी बेटे दानिश द्वारा दिए गए आवेदन के बाद सील की गई। इधर आरिफ का आरोप है कि उसे जेल से धमकियां दिलाई जा रही हैं। बयानों में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न होने के कारण आसिफ को एक बार पुन: रिमांड पर लिया गया है।

नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने गुरूवार को बताया कि गुड्डू कलीम ने हरिफाटक बायपास पर होटल प्रेसीडेंट का निर्माण किया था। उसकी एक होटल ब्लू स्टार बेगमबाग में है। इन दोनों होटलों को लेकर दानिश ने ही आवेदन दिया था। उसका कहना था कि उसके परिवार में अब होटलों के संचालन करने वाला कोई नहीं है। लिहाजा होटलें सील कर दी जाएं। पुलिस ने आवेदन के आधार पर होटलें सील कर दीं। इसका असर यह हुआ कि होटल प्रेसीडेंट के लिए करीब 22 लोगों ने बुकिंग कराई थी। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी बुकिंग राशि डूब गई है। इसका निकाल कैसे होगा यह भविष्य के गर्भ में है।
इसलिए आसिफ को लाए थे जेल से
थाना प्रभारी कनोडिया ने बताया कि गुड्डू हत्याकांड चुनौती बना हुआ था। सबसे पहले उस पर फायर हुआ, उसके बाद योजना बनाकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इसके बाद फरार मुख्य आरोपी दानिश और सोहराब भी दबोच लिए गए। कनोडिया ने बताया कि हत्या के आरोपियों के बयानों में विविधता पाई जा रही थी। पुलिस इस मामले में शुरू से ही सावधानी बरत रही है। लिहाजा चालान डायरी पेश करते समय कोई चूक न हो इसलिए बयानों को स्पष्ट करने के लिए जेल पहुंच चुके कलीम के बड़े बेटे आसिफ को जेल से पुन: रिमांड पर लाया गया था।
किराएदारों को दिलाई जा रही धमकियां
आरिफ ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके चाचा की संपत्ति का विवाद और गरमा गया है। संपत्तियों पर कई किराएदार काबिज हैं। किराए के रूप में बड़ी रकम प्राप्त होती थी। हत्या के आरोपी जो जेल में बंद हैं उनके द्वारा किराएदारों को स्थानीय स्तर पर धमकियां दी जा रही हैं। आरोपी चाहते हैं कि किराएदार कोई भी राशि आरिफ को न दें।








