हत्या या हादसा जांच में होगा खुलासा…

By AV News

ढांचा भवन के युवक का शव लेकर घर चले गए परिजन

अंतिम संस्कार के पहले पुलिस वापस अस्पताल लाई, पीएम में दिखे चोट के निशान

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ढांचा भवन में रहने वाले युवक को घायल हालत में परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया। परिजन शव लेकर घर चले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इधर अस्पताल से सूचना मिलने पर चिमनगंज पुलिस उसके घर गई। शव को अस्पताल पहुंचाया। पीएम में खुलासा हुआ कि युवक के शरीर पर चोंट के निशान थे और उसका एक पैर भी टूटा था। अब चिमनगंज पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ढांचा भवन निवासी 30 वर्षीय राहुल पिता अशोक चंद्रावत को मृत अवस्था में परिजन चरक अस्पताल लेकर गए थे। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद राहुल को मृत घोषित किया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने की बात परिजनों से कही तो राहुल के भाई ने विवाद शुरू कर दिया।

परिजनों का कहना था कि राहुल की अत्यधिक शराब पीने से मृत्यु हुई है हम पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते। परिजन शव लेकर घर चले गए। इधर चरक अस्पताल स्टाफ ने चिमनगंज थाने पर इसकी सूचना दी। पुलिस ढांचा भवन पहुंची तो देखा परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने परिजनों को समझाईश दी और राहुल का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर बोले पैर भी फ्रैक्चर था

शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अभिषेक जाटवा ने चर्चा में बताया कि राहुल के शरीर पर चोंट के निशान और एक फैक्चर था। उसकी मृत्यु किन कारणों के चलते हुई है इसका विश्लेषण कर रहे हैं। कल तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी। मामला हत्या का है या दुर्घटना का इसकी जांच पुलिस को करना है।

Share This Article