कुछ नहीं मिला तो बदमाश बच्चें की गुल्लक चुरा ले गये
उज्जैन। एमआर-5 बायपास स्थित कस्तूरी बाग कालोनी के सूने मकान के ताले तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह कि चोरों ने घर से सोने चांदी के आभूषण, नगदी रुपये नहीं मिले तो बच्चों की गुल्लक चुरा ले गये। अमित कुमार पिता ईश्वरलाल मालवीय निवासी कस्तूरीबाग कालोनी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह दशहरा मनाने अपने गांव चिड़ावद देवास गया था।
कल पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि घर के ताले टूटे हैं। कालोनी के चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने यहां पहुंचकर दूसरा ताला लगवाया। अमित कुमार सुबह घर लौटे तो देखा मेनगेट के दो ताले टूटे थे। अंदर के कमरे का ताला तोड़कर बदमाशों ने गोदरेज की अलमारी उथल पुथल कर दी। उन्हें घर से कोई कीमती सामान नहीं मिला तो गोदरेज में रखी बच्चों की गुल्लक चुराकर ले गये जिसमें करीब 8-10 हजार रुपये होंगे।