महाकाल लोक में महिला के साथ घूमता मिला मुस्लिम शख्स, जेल भेजा

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पकडक़र महाकाल पुलिस को सौंपा था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। श्री महाकाल लोक में महिला के साथ घूम रहे अधेड़ मुस्लिम शख्स को पकडक़र हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाकाल पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार देपालपुर का रहने वाला 45 वर्षीय नफीस रविवार शाम हिंदू महिला के साथ महाकाल दर्शन करने आया था। महिला विधवा है, जबकि नफीस देपालपुर का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने महाकाल लोक में दोनों को रोका और पूछताछ की। मामला संदिग्ध लगने पर कार्यकर्ता दोनों को महाकाल थाने ले गए। पुलिस को जांच में पता चला कि महिला और नफीस के बीच रुपए के लेनदेन और जमीन संबंधी मामले चल रहे हैं। टीआई गगन बादल ने बताया कि नफीस के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।