Advertisement

वैशाख महीने में जरूर करें ये काम

हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख चल रहा है, जोकि धार्मिक नजरिए से काफी अहम माना जाता है. इस महीने कई महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार पड़ते हैं. वैखाश माह इसलिए भी खास होता है, क्योंकि इसी महीने भगवान विष्णु ने तीन अवतार परशुराम, नृसिंह और बुद्ध

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वैशाख महीने में किया गए पुण्य कार्यों से अक्षय फल यानी कभी निष्फल न होने वाले फल की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है. आइये जानते हैं वैशाख माह में कौन से काम करने चाहिए.

नदी स्नान: वैशाख के महीने में किसी पवित्र नदी में स्नान जरूर करना चाहिए. आप गंगा, गोदावरी और यमुना जैसी नदियों में स्नान कर सकते हैं. वैशाख माह में किया गया नदी स्नान बहुत पुण्यदायी माना गया है. लेकिन किसी कारण नदी स्नान संभव न हो तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.

Advertisement

दान: दान-पुण्य के लिए वैशाख का महीना अत्यंत फलदायी है. इस माह विशेष रूप से जल, छाता, अन्न, फल, वस्त्र, घड़ा आदि दान करने का महत्व है. इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

भगवान विष्णु पूजा: वैशाख का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. इसलिए इस माह भगवान विष्णु को उनके दिव्य स्वरूपों की पूजा जरूर करें. साथ ही आत्मिक शांति और विशेष लाभ के लिए श्रीहरि के नाम और मंत्रों का जाप भी अवश्य करें.

Advertisement

करें ये काम: वैशाख माह में तीर्थ यात्रा से मोक्ष प्राप्त होता है. साथ ही इस माह में नियमित तुलसी पूजन करें, घी का दीप जलाएं, धार्मिक ग्रंथों (रामायाण, महाभारत, विष्णु पुराण) का पाठ करें और मंदिर जाएं.

वैशाख माह में करें इन मंत्रों का जाप

  • ऊँ माधवाय नमः
  • ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः। इस मंत्र के जाप से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  • ॐ क्लीं कृष्णाय नमः। इस मंत्र के जाप से संतान प्राप्ति के योग बनेंगे।
  • ॐ नमो नारायणाय इस मंत्र के जाप से हर मनोकामना पूरी होगी।

Related Articles