नागदा: शराब कंपनी के दफ्तर में लूट के आरोपियों की ग्वालियर में तलाश

अक्षरविश्व न्यूज:नागदा/उज्जैन। नागदा में शराब कंपनी के दफ्तर से दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की लूट करने वाले आरोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से पांच आरोपियों में से एक की शिनाख्त हो गई है। वह शराब कंपनी का पूर्व कर्मचारी कौशल गुर्जर है। ग्वालियर में बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बुधवार सुबह 11:30 बजे नागदा के प्रकाश नगर में एक शराब कंपनी के ऑफिस में यह वारदात हुई थी। गली नंबर 1 में शराब कंपनी शिवा फूड्स लिमिटेड का ऑफिस है। यहां रोजाना की तरह कर्मचारी राशि गिन रहे थे। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास देसी कट्टा व अन्य हथियार भी थे। वह 18 लाख 30 हजार रुपए लूट ले गए थे। घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन मुख्यालय से डीआईजी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे। फरियादियों के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया कि लूट करने वाले पांच बदमाशों में एक पूर्व कर्मचारी कौशल गुर्जर भी शामिल है। जिसने करीब 50 दिनों तक शिवा फूड्स लिमिटेड के ऑफिस में काम किया था। 8 अक्टूबर को उसे काम से निकाल दिया था। कंपनी कर्मचारियों ने कौशल की पहचान की है। एक पुलिस टीम आरोपी कर्मचारी के घर भेजी गई है।
बिना वैरिफिकेशन रखा था काम पर
नागदा थाना प्रभारी अमृत घावरी ने बताया कि कंपनी मैनेजर ने बिना वैरिफिकेशन के ग्वालियर के युवक को नौकरी पर रखा था। उसने यहां काम करते हुए रैकी की। बिना सुरक्षा के लाखों रुपए का केश आते जाते देखा था। इसी के चलते उक्त बदमाश ने अपने ग्वालियर के साथियों के साथ यहां पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। उक्त बदमाश के खिलाफ ग्वालियर में करीब 10 से अधिक अपराध पूर्व के दर्ज हैं।
डीवीआर भी ले गए बदमाश
आरोपी बेहद चालाक थे। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने ऑफिस में लगे सीसीटीवी की डीवीआर निकाल ली थी। हालांकि क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी में बाइक पर सवार बदमाश दिखाई दिए। मामले में नागदा थाना पुलिस जांच कर रही है। एक फरियादी ने यह भी बताया कि आरोपी उसकी सोने की चेन भी लूटकर ले गए। डीआईजी नवनीत भसीन ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वारदात के अन्य पहलुओं का खुलासा होगा।