उज्जैन। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नजमी ग्रुप के नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन इन्दौर स्थित रेनेसां यूनिवर्सिटी परिसर में किया। नजमी ग्रुप के अध्यक्ष ख़ोज़ेमा चांदाभाई वाला ने बताया कि इस अवसर पर समाज के पूर्व पार्षद हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी, मुस्तफ़ा रौनक, ख़ोज़ेमा प्रेसवाला, मोइज़दीन ल_ावाला, हुसैन कैज़ार अत्तार, आनन्द सक्सेना एवं हरिनारायण यादव उपस्थित थे।