बगैर सूचना बैठक छोड़ी नलखेड़ा सीएमओ सस्पेंड

उज्जैन। नलखेड़ा नप सीएमओ विजयबहादुरसिंह को बगैर सूचना उज्जैन बैठक छोडऩे पर नगरीय विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने सस्पेंड कर दिया। नागदा सीएमओ को शोकाज जारी किया है, जबकि देवास ननि के कामों का स्पेशल ऑडिट करने का आदेश दिया गया है। दरअसल उज्जैन में शुक्रवार को एसीएस संजय दुबे की अध्यक्षता में नगरीय प्रशासन विभाग की संभागीय बैठक हुई थी। इसमें ही नलखेड़ा सीएमओ नहीं पहुंचे थे। उन्होंने अपने नहीं आने की जानकारी भी नहीं भेजी थी। ऐसे में कड़ा फैसला करना पड़ा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
क्या-क्या हुआ मीटिंग
उज्जैन में तीन नई लैब स्थापित करने की मंजूरी दी गई। यह लैब वाटर टेस्टिंग और रोड टेस्टिंग की होंगी।
नगरपालिका और नगर पंचायत परिषद पीपीपी मॉडल पर कार्यालय का निर्माण करें। इन्हें ऐसा बनाया जाएगा कि शॉपिंग के लिए दुकानें, गार्डन, मीटिंग हॉल, कार्यालय, टॉयलेट, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था होगी।
50 हजार जनसंख्या वाले नगरीय निकाय अपने यहां अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट की शुरू करेंगे।
सडक़ों की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए निर्माण की जांच क्यूब टेस्ट से की जाएं।
खराब सडक़ बनने पर सख्त कार्रवाई होगी। गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी बनेगी।