Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचार1 अप्रैल को 18 साल के हो चुके युवाओं के नाम अब...

1 अप्रैल को 18 साल के हो चुके युवाओं के नाम अब मतदाता सूची में जोड़े जा रहे

नए नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए घर-घर हो रहा सर्वे

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को पुनरीक्षित करा रहा है। जिन पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल होना रह गए हैं, उनके लिए घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। यह काम 28 मई तक चलेगा। इसमें एक अप्रैल की स्थिति में 18 साल के हो चुके युवाओं से आवेदन पत्र लेकर उनके नाम जोड़े जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन सुपरवाइजर आर.सी. राय ने बताया कि मतदाता सूची को लेकर निरंतर काम चल रहा है। अभी घर-घर सर्वे कराकर यह पता लगाया जा रहा है कि अक्टूबर तक मतदान के लिए पात्रता आयु कितने युवा पूरी कर रहे हैं।

इनसे बूथ लेवल ऑफिसर आवेदन कराएंगे। इससे जुलाई और अक्टूबर में 18 वर्ष के होने वाले युवाओं से भी अभी आवेदन ले लिए जाएंगे और पात्रता आयु पूर्ण होने पर नाम सम्मिलित किए जाएंगे।

इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की मतदान केंद्रवार जानकारी भी अलग से तैयार की जाएगी ताकि मतदान के समय यदि वे केंद्र पर आने में असमर्थ हों तो घर से ही डाक मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसके लिए उन्हें आवेदन पत्र भरकर पहले देना होगा। इसके आधार पर मतपत्र तैयार कराए जाएंगे।

बालिग होने से पहले ही जुड़वा सकेंगे नाम

इस नई व्यवस्था से फायदा यह रहेगा कि एनवक्त पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मशक्कत नहीं करना पड़ेगी। इसके लिए नवीन मतदाता आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप व नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल या फिर फार्म 6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने पर रिफ्रेंस आइडी मिलेगी और यदि आवेदक ने अपने यूनिक मोबाइल नंबर दिए हैं तो फिर एसएमएस के माध्यम से मतदात सूची में नाम जुडऩे तथा मतदाता कार्ड बनने की जानकारी मिल जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर