उज्जैन। फास्ट ओपन वाटर नेशनल फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2022 दो दिवसीय प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के डलझील में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पर आयोजित की जा रही है। जिसमें देशभर से 22 राज्यों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन 150 मीटर ओपन मोनो फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मध्यप्रदेश के यश तिवारी के नाम रहा। तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि आज एक किलोमीटर और तीन किलोमीटर ओपन वाटर मोनो फिन स्विमिंग प्रतियोगिता में यश तिवारी भाग लेंगे।