उज्जैन। मेरी आन तिरंगा, मेरी शान तिरंगा अभियान के अंतर्गत सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्ले और प्रतिष्ठानों में नि:शुल्क राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।
सोसाइटी के संरक्षक सैयद अबीद अली मीर एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व अध्यक्ष पंकज जायसवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का नि:शुल्क वितरण किया गया।
ध्वज वितरण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हसीना उस्मानी, हुमा परवीन, शाहिदा कुरेशी, नजमा खान, किरण वर्मा, अफसाना हुसैन, गुलनाज खान, सिस्टर प्रीति शर्मा, रुखसार बी, अनुदीप गंगवार, शिक्षाविद जिमी खान, शाहिद खान फोटोग्राफर अंजुम शेख, जोहा खान, रिहाना नागौरी, नीलोफर नागौरी, डॉ. शकील अंसारी आदि का सराहनीय योगदान रहा। जानकारी सचिव शाकिर शेख ने दी।