प्रकृति का खेल….हैंडपंप, बोरिंग खुद ही उगल रहे पानी

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पिछले दिनों हुई जोरदार वर्षा के बाद प्रकृति का अनोखा खेल सामने आया है। अभी अधिक बरसात नहीं हुई है,लेकिन शहर के आसपास के अनेक इलाकों बगैर मोटर पम्प चलाए हैंडपंप, बोरिंग से खुद पानी उगल रहे है।

चिंतामन बायपास के कई क्षेत्रों में अनेक बोरिंग प्रेशर से पानी फेंक रहें है। कुछ दिनों पहले तक जिस ट्यूबवेल में मोटर पम्प चलाने पर भी कम पानी आ रहा था,उसमें पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के खाली स्थानों पर जमा हो रहा है।

वरिष्ठ भू-जलविद् सुनील चतुर्वेदी का कहना है कि अभी बारिश आखिरी दौर में हैं। भूमि में कितना पानी संग्रहित हो पाया हैं, इसका वास्तविक आंकलन बारिश थमने के बाद हो पाएगा। जहां तक कुछ स्थानों पर अभी कुछ स्थानों पर हैंडपंप, बोरिंग के ओवरफ्लो होने का सवाल है उक्त क्षेत्र के पास ही शिप्रा नदी है। परिणाम स्वरूप आस पास के जलस्त्रोत से पानी आ रहा है।

Share This Article