अरब सागर से आने लगी नमी, 23 से 25 तक बादल छाने, बूंदाबांदी के आसार
उज्जैन। 25 मई से शुरू होने जा रहे नौतपा के इस साल कम तपने की उम्मीद है, क्योंकि अरब सागर से नम हवाएं आना शुरू हो गई है। इससे शहर के मौसम में भी बदलाव आने लगे है। रविवार शाम को शाम को धूल भरी आंधी के साथ तेज हवा चलने लगी। कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। वहीं रात के तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई।
वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया अरब सागर से आ रही नमी की वजह से बादल बनने से मौसम में यह बदलाव आया है। रविवार को दिन में 4 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। इस कारण दिन में पारा 2.7 डिग्री कम हो गया। अधिकतम तापमान 37.5 डिसे रहा। बीती रात न्यूनतम तापमान 26.5 डिसे रहा। मौसम विभाग ने 2३ से 25 मई तक हल्के बादल छाने और तेज हवा चलने तथा बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है।
44 डिग्री तक जा सकता है पारा
पिछले साल नौतपा के दौरान दो जून को सबसे ज्यादा तापमान 45.5 डिसे दर्ज किया गया था। इस साल नौतपा के दौरान 44 डिसे तक तापमान दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग इस बीच दावा कर रहा है कि आने वाले चार पाचं दिनों तक पश्चिमी विक्षोप के कारण मालवांचल के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।