एनसीसी कैडेट्स ने ली रक्तदान करने की शपथ

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 10 मप्र बटालियन एनसीसी द्वारा विक्रम विवि में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 23 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को एनसीसी दिवस सप्ताह अंतर्गत रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कैंप कमांडेंट कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल) ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए रक्तदान के महत्व को बताकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संगीता गुप्ता, रांची खरे, टेक्नीशियन राजेश सिसौदिया के नेतृत्व में अमन खान, यश परमार, पूजा शर्मा, भावना वाणी, अनिरुद्ध, अधिराज, वीरसिंह, अक्षत, भारत, अतुल, रुद्र प्रताप, आयुष आनंद, जीवन प्रजापत एवं सोहनसिंह आदि एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर निरंतर रक्तदान करने की शपथ ली।
इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार, सूबेदार मेजर नेतरसिंह, सूबेदार गुरुतेजसिंह, मेजर डॉ. मोहन निमोले, कैप्टन डॉ. कनिया मेडा, कैप्टन डॉ. वीपी मीणा, कैप्टन डॉ. सरोज रत्नाकर, कैप्टन डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, सेकंड ऑफिसर राधेश्याम सोलंकी, राम कुशवाह, थर्ड ऑफिसर प्रदीप कुमार देवड़ा, बीएचएम अमरजीतसिंह, हवलदार बलविंदरसिंह सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। जानकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले ने दी।