Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
NCP Chief शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी
Monday, October 2, 2023
HomeदेशNCP Chief शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी

NCP Chief शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र (Maharashtra) में एनसीपी प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद बेटी सुप्रिया सुले पुलिस के पास पहुंची और जरूरी कार्रवाई की मांग की। सुप्रिया सुले ने मीडिया को बताया, ‘मुझे पवार साहब के लिए धमकी भरा संदेश व्हाट्सएप पर मिला।
उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आया हूं। मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं। इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए।’
जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर