Advertisement

उज्जैन में पदस्थ रहे नीरज वशिष्ठ को मिली कलेक्टरी

एसपी रहे आईपीएस मनमीतसिंह बने आईबी डायरेक्टर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। उज्जैन में पदस्थ रहे दो अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्र सरकार ने 2007-2008 में उज्जैन एसपी रहे 1994 बैच के आईपीएस मनमीतसिंह नारंग को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी ) का डायरेक्टर बनाया गया है। मंदसौर के रहने वाले नारंग ने इंदौर के एसजीएसआईटीएस से पढ़ाई पूरी की है। करीब एक साल तक उज्जैन में पदस्थ रहे नारंग की गिनती बेहद ईमानदार आईपीएस में होती है।
इसी तरह 2003 से 2005 तक उज्जैन में डिप्टी कलेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट रहे नीरज वशिष्ठ को पांढुर्णा का कलेक्टर बनाया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा से 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए वशिष्ठ को तेजतर्रार अफसर माना जाता है। स्टेट पुलिस सेवा से करियर शुरू करने वाले वशिष्ठ तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान के साथ लंबे समय तक मुख्यमंत्री कार्यालय में रहे। हालांकि पिछले दो साल से वह लूपलाइन में थे। उन्हें करीब एक साल पहले छिंदवाड़ा से अलग कर बनाए गए पांढुर्णा का कलेक्टर बनाने के पीछे सरकार की मंशा इस आदिवासी जिले को तेजी से आगे बढ़ाने की है। वशिष्ठ की कार्यशैली और से अलग है।

Advertisement

Related Articles