NEET PG के लिए काउंसलिंग 1 सितंबर से

नईदिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए NEET PG में दाखिले की काउंसलिंग तारीख तय कर दी है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की बैठक हुई।

इसमें 1 सितंबर से काउंसलिंग शुरू करने का फैसला लिया गया। दो महीने चलने वाली काउंसलिंग के लिए जल्द ही रोस्टर जारी होगा। सेंटर कोटा और स्टेट कोटा की काउंसलिंग साथ-साथ होगी। 50% सीटों की काउंसलिंग मेडिकल काउंसिल कमेटी करेगी। बता दें कि NEET PG लिखित परीक्षा का रिजल्ट 1 जून को आया था।

Related Articles