Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारलापरवाही : एक साल से नहीं हुई साफ, निगम की टंकियां…

लापरवाही : एक साल से नहीं हुई साफ, निगम की टंकियां…

वाटर स्टोर संपवेल के भी हाल-बे-हाल

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। शहर के महानंदा नगर क्षेत्र में बनी पेयजल टंकी की सफाई पिछले एक साल से नहीं हुई है। हालात यह है कि यहां लगे बोर्ड पर तारीख तक नहीं लिखी है। यहीं हालत ऋषिनगर इलाके में सप्लाई करने वाली पानी की टंकी की बनी हुई है। यहां पर तो बोर्ड ही नहीं लगा है।

मतलब साफ है, निगम के अधिकारियों को इससे सरोकार ही नहीं है। यही कारण है। कि वक्त पर टंकियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। महानंदा नगर टंकी की व्यवस्था देख रहे नगर निगम के उपयंत्री मानसिंह राजपूत का दावा है कि टंकी की सफाई तय समय में की जा रही है। लेकिन बोर्ड पर तारीख अपडेट क्यों नहीं की जाती, इसका जवाब उनके पास नहीं है।

दरअसल, प्रत्येक तीन माह में पानी की टंकियों की सफाई का निर्देश है, लेकिन नगर निगम और पीएचई विभाग की ओर से पानी के टंकी की सफाई शायद ही कभी कराई जाती है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए पानी टंकी की नियमानुसार समय-समय पर सफाई किए जाने का प्रावधान है परंतु लापरवाही का आलम यह है कि पिछले एक साल से शहर में लगी नई और पुरानी टंकियों की सफाई ही नहीं कराई गई है।

बहुत जगहों पर तो पाइपलाइन जाम और टूटी पड़ी है। जिससे आए दिन जलभराव होने के साथ ही हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। इतना ही नहीं पेयजल टंकियों पर तैनात कर्मचारियों द्वारा संपवेल को भी साफ नहीं किया जाता है। बता दें कि संपवेल में पानी स्टोर करके रखा जाता है, ताकि आवश्यकता होने पर सप्लाय किया जा सके।

शहर में 45 पानी की टंकियां

शहर में कुल 45 पानी की टंकियां हैं। बरसात के पहले टंकियों की सफाई की जानी है, जो अभी तक नहीं हो सकी। निगम के पास तकरीबन 45 पानी की टंकी (ओवर हैड टैंक) हैं। नगर निगम और पीएचई की ओर से भी पानी की टंकियों की सफाई को लेकर अधिकारी कितने गंभीर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बरसात शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष है और अधिकारियों ने नगर निगम सीमा में बनी पानी की टंकियों की सफाई के आदेश तक नहीं निकाले है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर