Blue Dart कोरियर कंपनी की लापरवाही उजागर

चार दिन बाद भी लखनऊ नहीं पहुंचा लिफाफा

500 रु. देने के बाद भी प्रेषक है परेशान

लखनऊ की पार्टी कर रही कोरियर का इंतजार…

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। शहर में ऐसी कई कोरियर कंपनियां हैं जिन्होंने लापरवाह और अनुभवहीन लोगों को अपने ऑफिस में बैठा रखा है। ऐसे लोग कोरियर कंपनियों की प्रतिष्ठा को बट्टा लगा रहे हैं। कोरियर भेजने वाले मोटी रकम भी दे रहे हैं और परेशानी का दंश भी झेल रहे हैं। ताजा मामला सेठी नगर की ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी का है। यहां कंपनी ने वैभव चौहान नामक व्यक्ति को बैठा रखा है।

हुआ यूं कि कानीपुरा रोड पर रहने वाले आदित्य भदौरिया 14 दिसंबर को शाम सात बजे एक एक लिफाफा लेकर पहुंचे। यह लिफाफा लखनऊ भेजना था। वैभव ने पांच सौ रुपए लिए और भरोसा दिलाया कि कोरियर 16 दिसंबर की शाम तक पहुंंच जाएगा। इधर आदित्य ने लखनऊ की पार्टी को फोन किया कि रसीद नंबर 17523404743 से लिफाफा आ रहा है।

पहुंच जाए तो फोन पर सूचित करें। लिफाफा नहीं पहुंचा। आदित्य सेठी नगर पहुंचे और वैभव से बात की। उसने बतया कि भेजने में देरी हो गई लिफाफा 14 के बजाय 16 को भेजा है। कल तक पहुंच जाएगा। इस बार भी आश्वासन झूठा निकला। लिफाफा लखनऊ नहीं पहुंचा।

इधर फोन बंद कर लिया

परेशान आदित्य ने एक बार पुन: अपनी लखनऊ की पार्टी को फोन लगाया। वहां से यही जवाब मिला कि हम कोरियर को लेकर परेशान हो रहे हैं। जरूरी दस्तावेज हैं, समय पर पहुंचना जरूरी है। लिहाजा, कस्टमर केअर को भी शिकायत की गई। जब लिफाफा नहीं पुहुंचा तब वैभव को फोन लगाया गया। उसने फोन बंद कर लिया। अब कोरियर भेजने वाले परेशान हैं क्या किया जाए। यदि 18 दिसंबर की शाम तक कोरियर नहीं पहुंचता है तो कलेक्टर को शिकायत की जाएगी और संबंधित थाना क्षेत्र में वैभव के खिलाफ एएफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

आपने वहां दिया ही क्यों?

अपने लिफाफे को लेकर परेशानी झेल रहे आदित्य को जानकारी मिली कि ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी का मुख्य ऑफिस नई सड़क पर प्रकाश टॉकीज की गली में है। उन्होंने अजय भावसार से फोन पर संपर्क किया। उन्हें पूरी बात बताई। उनका कहना था कि आपने सेठी नगर में कोरियर किया ही क्यों? आपको यहां आना था। बहरहाल, हम बात करते हैं, कोरियर पहुंच जाएगा। इसके बाद उन्होंने वैभव से बात की। बावजूद इसके लिफाफा 18 दिसंबर तक नहीं पहुंचा।

Related Articles