उज्जैन। घर के बाहर और मंदिर पर गंदगी करने पर महिला ने विरोध किया तो पड़ोसियों ने सडक़ पर घसीटकर लट्ठ से पिटाई कर दी। चिंतामण थाना पुलिस घायल महिला को अस्पताल लेकर पहुंची।
गंगेड़ी नई बस्ती की 32 वर्षीय लीलाबाई पति बबलू मेहते ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली सरजूबाई और बहू किरणबाई घर के बाहर गंदगी करती है। मंदिर पर गंदे कपड़े फेंकती है। सुबह गंदगी करने से रोका तो विवाद करने लगी। गाली-गलौज करते हुए मायाराम और रोहित भी आ गए। चारों ने मिलकर घर में उत्पात मचाते हुए लीलाबाई को सडक़ पर घसीटा और लट्ठ से पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए उसके पति बबलू को भी इन लोगों ने पीटा। घायल महिला को लेकर चिंतामण थाना पुलिस चरक अस्पताल पहुंची और इलाज करवाया।