Advertisement

न ताला टूटा न चाबी मिली, लॉकर से चोरी हो गए 3.50 लाख रुपये

पटेल नगर का परिवार गमी में गया था इंदौर, सुबह अलमारी देखी तो रुपये नहीं मिले

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पटेल नगर में रहने वाला परिवार पड़ोसी को चाबी देकर इंदौर में रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने गया। रात में परिवार वापस भी लौट आया। सुबह अलमारी देखी तो उसमें रखे 3.50 लाख रुपये नहीं मिले जिसकी शिकायत लेकर उक्त लोग चिमनगंज थाने पहुंचे।

 

रचना खूबाणी पति घनश्यामदास खूबाणी निवासी पटेल नगर ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच बहू मन्नत के इंदौर में रहने वाले मामा के यहां गमी में शामिल होने गई थी। घर की चाबी पड़ोसी रोशन को दी। रात करीब 9 बजे सभी लोग इंदौर से घर लौट आए और रोशनी से चाबी लेकर घर में प्रवेश किया।

Advertisement

घर का सारा सामान व्यवस्थित था। सुबह मंडी जाना था इस कारण रुपये निकालने गोदरेज खोली तो देखा उसका लॉकर खुला था व उसमें रखे 3.50 लाख रुपये नहीं थे। रचना खूबाणी ने बताया कि लॉकर की चाबी पिछले दो माह से नहीं मिल रही थी। उसका ताला खोलकर अज्ञात व्यक्ति ने रुपये निकाले हैं। रुपये नहीं मिलने पर रचना ने पड़ोस में रहने वाली रोशनी से पूछताछ की तो रोशनी ने बताया कि आपके घर का ताला मोटर चालू करने के लिये खोला था और पानी भरने के बाद वापस लगा दिया।

उधारी चुकाने के लिये रखे थे रुपये

Advertisement

रचना खूबाणी ने बताया कि उनका बेटा लोकेश लखेरवाड़ी में कास्मेटिक की दुकान संचालित करता है। रिश्तेदार को उधार रुपये लौटाने थे इस कारण लॉकर में रुपये एकत्रित किये थे। कुछ रुपये कम थे और लॉकर की चाबी भी दो माह से गुम हो गई थी। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की है।

Related Articles