न महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन रुकेंगे ना ही इंदौर-देवास रोड पर ट्रैफिक थमेगा

राष्ट्रपति 3 घंटे उज्जैन में रहेंगी, 1800 पुलिसकर्मी यात्रा मार्ग और कार्यक्रम स्थल के आसपास के 10 हजार घरों को खंगालेंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा मार्ग, होटलों में आने वालों की जानकारी जुटा रही है पुलिस

एक कार्यक्रम सार्वजनिक और दो निजी रहेंगे
जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को तीन घंटे तक उज्जैन में रहेंगी। वह एक सार्वजनिक और दो निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। उनकी यात्रा के दौरान न महाकाल मंदिर में दर्शन रुकेंगे और न ही इंदौर और देवास रोड पर ट्रैफिक थमेगा। हालांकि उनकी सुरक्षा को 1800 पुलिसकर्मी पुख्ता करेंगे। वह उनके यात्रा मार्ग और कार्यक्रम स्थल के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले 10 हजार घरों और होटल को खंगालेंगे। कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को मीडिया को राष्ट्रपति यात्रा की ब्रीफिंग की।
कार्तिकेय मंडपम से भक्तों को दर्शन, महाकाल लोक में नहीं दिया जाएगा प्रवेश
राष्ट्रपति के मंदिर में रहने के दौरान आम श्रद्धालुओं के दर्शन चालू रहेंगे। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि इस दौरान आम श्रद्धालुओं को दर्शन कार्तिकेय मंडपम से होंगे। नंदीगृह और गणेश मंडपम में प्रवेश बंद रहेगा। इसी तरह राष्ट्रपति की विजिट के दौरान महाकाल लोक में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा।
19 को शहर में रहेगा नो फ्लाय जोन: राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर गुरुवार को शहर को नो फ्लाय जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन और पतंग उड़ाने पर पाबंदी रहेगी।
पांच सफाईमित्रों का करेंगी सम्मान
राष्ट्रपति रुद्राक्ष होटल में होने वाले कार्यक्रम में 5 सफाई मित्रों का सम्मान करेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद व क्षेत्रीय विधायक उपस्थित रहेंगे। स्वागत भाषण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे। कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रपति उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन करेंगी।
महाकाल मंदिर में नंदीगेट से प्रवेश
श्री महाकालेश्वर मंदिर में राष्ट्रपति 1 घंटा 10 मिनट रहेंगी। नंदी गेट से प्रवेश करने के बाद ई-कार्ट से गर्भगृह ले जाया जाएगा। दर्शन उपरांत स्वस्तिवाचन होगा और मंदिर समिति उनका सम्मान करेगी। यहां से वह महाकाल लोक जाएंगी और मूर्ति बनाने वाले शिल्पकारों से चर्चा करेंगी।
सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा यात्रा मार्ग
राष्ट्रपति की सुरक्षा को चाक-चौंबंद करने में तकनीकी की मदद भी ली जाएगी। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 1800 पुलिसकर्मी यात्रा मार्ग और कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर में आने वाले १० हजार मकानों की जांच करेंगे। यात्रा मार्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। शहर की होटल में ठहरने वाले पर्यटकों का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है। होटलों में तलाशी भी ली जा रही है।
इंदौर-देवास रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, छोटे वाहन चलते रहेंगे: राष्ट्रपति की यात्रा के कारण गुरुवार को इंदौर और देवासरोड पर भारी वाहन (बस, ट्रक) प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि केवल राष्ट्रपति के कारकेड के मूवमेंट के दौरान ही इन मार्गों पर ट्रैफिक रोका जाएगा।
राष्ट्रपति का कार्यक्रम
गुरुवार सुबह 9:50 बजे डीआरपी लाइन हेलीपेड पर आगमन।
10.10 बजे होटल रुद्राक्ष परिसर में सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत।
11.30 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना।
दोपहर 12.10 से 12.20 बजे तक महाकाल लोक भ्रमण और मूर्तिकारों से संवाद।
दोपहर 12.20 से 12.30 बजे तक श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान में शिरकत।
दोपहर 12.30 बजे डीआरपी लाइन हेलीपेड के लिए रवानगी।
दोपहर 12.50 बजे इंदौर प्रस्थान।








