Advertisement

आकाशवाणी का नया केंद्र उज्जैन को नई पहचान देगा- सीएम डॉ. यादव

उज्जैन में आकाशवाणी का एफएम स्टेशन शुरू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

179 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी

नगर के विकास शहरवासियों का योगदान प्रशंसनीय

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नगर के विकास में शहरवासी भी मन से योगदान दे रहे हैं। उनकी भागीदारी प्रशंसनीय है।

सीएम बुधवार को विद्यापतिनगर में आकाशवाणी के एफएम स्टेशन के शुभारंभ और विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी थे। सीएम ने कहा आकाशवाणी का नया प्रसारण केंद्र उज्जैन की सांस्कृतिक, सामाजिक और भाषाई पहचान को नई दिशा देगा। स्थानीय प्रसारण शुरू होने से शहर के साथ मालवा क्षेत्र को लाभ होगा। सिंहस्थ केआध्यात्मिक आयोजन में आकाशवाणी सबसे तेज, भरोसेमंद और प्रभावी भूमिका निभाएगा। केंद्र के माध्यम से लोककला, लोकगीत और मालवी बोली संरक्षित और प्रसारित होगी और इससे मालवा की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी।

Advertisement

100 लोगों को रोजगार
सीएम ने कहा कि केंद्र से 100 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। रिपोर्टिंग, कार्यक्रम प्रस्तुति, तकनीकी संचालन, एडिटिंग, प्रोडक्शन और फील्ड कवरेज के अवसर मिलेंगे। सीएम ने उज्जैन में 179 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

इन मार्गों के चौड़ीकरण का किया भूमिपूजन

हामूखेड़ी बिजासन माता मंदिर से देवास रोड

गैल इंडिया से नीलगंगा चौराहा

रवींद्र नाथ टैगोर मार्ग, खजूर वाली मस्जिद मस्जिद से जीवाजीगंज थाने

उद्यानिकी विभाग की हाईटेक नर्सरी की स्थापना,

उज्जैन स्मार्ट सिटी के रेप्टाइल पार्क /स्नेक पार्क का भूमिपूजन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरूगन ने कहा कि उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र का शुभारंभ एक ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विशेष प्रयासों से उज्जैन का आकाशवाणी केंद्र 24 घंटे सातों दिन संचालित किया जाएगा। प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात का प्रसारण रेडियो के माध्यम से ही करते हैं। उज्जैन में प्रारंभ हुआ आकाशवाणी केंद्र मध्यप्रदेश का 20वां आकाशवाणी केंद्र है।

इन काम का लोकार्पण

55.27 करोड़ रुपए की लागत के सांदीपनि विद्यालय महाराजवाड़ा के नवीन भवन

बडऩगर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज

32.69 करोड़ रुपए की लागत के शासकीय धन्वंतरि महाविद्यालय में 250 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास निर्माण का लोकार्पण

Related Articles