Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारजिले की चार निकायों में नए केन्द्र पांच रुपये में मिलेगा भोजन…

जिले की चार निकायों में नए केन्द्र पांच रुपये में मिलेगा भोजन…

दीनदयाल रसोई योजना का विस्तार,अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन

सरकार द्वारा पांच रुपये में भोजन देने की दीनदयाल रसोई योजना का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश प्रदेश में 91 नए दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू किए जाएंगे। इसमें उज्जैन जिले में चार केंद्र प्रारंभ होंगे।

प्रदेश में वर्तमान में100 दीनदयाल रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं। 91 नए रसोई केंद्र जल्द शुरू किए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में स्थायी और चलित दोनों रसोई केंद्रों की सुविधा होगी। चलित केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन 19 हजार लोगों को और स्थायी रसोई केंद्र में 16500 लोगों को भोजन कराया जाएगा। रसोई केंद्रों के शुभारंभ की तैयारी विभागीय स्तर पर कर ली गई है। इसके बाद नगरीय निकायों में भी पांच रुपये में भोजन मिलेगा। महानगरों की तरह ही नगरीय निकायों में भी पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 25 चलित और 66 स्थायी कुल 91 नए दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू किए जाएंगे।

यहां शुरू होंगे दीनदयाल रसोई केंद्र

जिले के बडऩगर, नागदा, महिदपुर, खाचरौद के साथ ही प्रदेश में मंडीदीप, पीथमपुर, आष्टा, गंजबासौदा, सिरोंज, गोहद, राघौगढ़, डबरा, सारणी, इटारसी, सेंधवा, गाडरवाड़ा, बीना, खुरई, मकरोनिया- बुजुर्ग, जावरा, सुजालपुर, मालथौन, बुदनी, मनावर,पांर्ढुना, सौंसर, चौरई, अमरवाड़ा, बडवाह, मुलताई, बैगमगंज, ब्यावरा, हटा, करेली, वारासिवनी, आमला, बिजूरी, चंदेरी, महाराजपुर,सिवनी मालवा, दमुआ, नौगांव, पिपरिया, सारंगपुर, अम्बाह, बैरसिया, देवरी, धनपुरी, डोंगरपरासिया, गढ़ाकोटा, गोटेगांव, जामई, कौतमा, मलाजखंड, नैनपुर, नरसिंहगढ़, नेपानगर, पाली, पनागर, पसान, पौरसा, रेहली, सबलगढ़ और सीहोरा सहित 66 स्थायी दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू किए जाएंगे।

प्रति केंद्र 25 लाख रुपये के मान से खर्च

91 नए रसोई केंद्रों की स्थापना पर प्रति केंद्र 25 लाख रुपये के मान से 22.75 करोड़ रुपये व्यय होगा। यह राशि एक मुश्त सहायता के रूप में नगरीय निकायों को उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि पहले 10 रुपये प्रति थाली निर्धारित की गई थी, जो अब पांच रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके लिए राज्य सरकार ने भी पांच रुपये अनुदान बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। इन रसोई केंद्रों का संचालन सीधे नगरीय निकायों द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से एजेंसी का चयन कर स्वयं ही किया जाएगा। योजना के अभिलेख संधारण, कम्प्यूटर पोर्टल संचालन, प्रचार-प्रसार आदि के लिए पांच प्रतिशत राशि 1.93 करोड़ रुपये निकायों को प्रशासकीय व्यय के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

पिछले माह फिर शुरू हुई योजना

उज्जैन में 9 महीने से बंद पड़ी दीनदयाल रसोई योजना एक बार फिर से जुलाई से शुरू की गई है। महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र से भोजन बनाकर शहर के 5 वितरण केंद्र पर पहुंचाया जा रहा है।

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित किए जाने वाले अन्य क्षेत्र में एक बार फिर दीनदयाल योजना के तहत भोजन तैयार कर शहर के पांच वितरण केंद्रों तक भेजा जाना शुरू कर दिया गया है। 28 सितंबर 2022 से शुरू हुई इस योजना पर 9 महीने से रोक लगी हुई थी, जिसके बाद अभी से फिर से शुरू कर दिया गया है। दीनदयाल रसोई योजना में इस बार भी भोजन बनाने की जिम्मेदारी श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र को दी गई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर