उज्जैन में 30 करोड़ रुपए की नई कॉलोनी, रोड के दोनों ओर हरियाली

By AV News

बड़े कॉमर्शियल प्लॉट लेकर लोग बना सकेंगे होटल

उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 30 करोड़ रुपयों से एक ऐसी कॉलोनी विकसित की है, जिसमें लोग बड़े प्लॉट लेकर होटल खोल सकेंगे। खास बात है कि यह इकोफ्रेंडली बनाई गई है। रोड के दोनों ओर हरियाली की गई है।

महाकाल वाणिज्यिक केंद्र की तर्ज पर शिप्रा विहार वाणिज्यिक केंद्र कॉलोनी विकसित की गई है। इसमें लोग होटल बना सके, इसके लिए ग्रीनरी के बीच बड़े प्लॉट विकसित किए गए हैं। मुख्य रोड फोरलेन जैसा चौड़ा है। इसकी चौड़ाई करीब 150 फीट रखी गई है।

इसके अलावा 18 और 15 मीटर चौड़ी सडक़ें भी बनाई गई हैं। 95 हजार वर्गमीटर से अधिक जमीन पर 81 हजार वर्गमीटर जमीन को प्लानिंग एरिया में शामिल किया गया है। विकसित कॉलोनी में 1386 वर्गमीटर क्षेत्रफल ग्रीन बेल्ट बनाया गया है। 19 हजार वर्ग मीटर जमीन प्लॉट के लिए छोड़ी गई है, जिसमें बड़े प्लॉट खासतौर से होटल निर्माण के उपयोग के लिए विकसित किए गए हैं।

95113 वर्गमीटर कुल जमीन

81038 वर्गमीटर कुल प्लानिंग एरिया

24221 वर्गमीटर रोड एरिया

19153 वर्गमीटर प्लॉट एरिया

8134 वर्गमीटर ओपन एरिया

8171 वर्गमीटर पार्किंग एरिया

Share This Article