ताबड़तोड़ look मे launch हुई टनाटन features वाली New Hyundai Creta

ताबड़तोड़ look मे launch हुई टनाटन features वाली New Hyundai Creta  साथ launch हुई Hyundai Creta Car हुंडई ने भारतीय बाजार में अबतक की अपनी सबसे सस्ती ई-कार Creta Electric लॉन्च की. बाजार में दोनों नई इलेक्ट्रिक कारों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

 

18 km के जबरदस्त माय लेज के साथ launch हुई Hyundai Creta Car

also read: –हिरे जैसे look मे launch हुई Rajdoot की जबरदस्त बाइक

advertisement

 

New Hyundai Creta 2025 फीचर्स

 

advertisement

इसे रेगुलर मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस और प्रीमियम बनाया है. इसके इंटीरियर को ऑल ब्लैक कलर से सजाया गया है जिसमें ब्रॉस कलर का इन्सर्ट भी खूब देखने को मिलता है. जो इसे प्रीमियम अपील देने के साथ ही स्पोर्टी भी बनाते हैं. इसके अलावा मेटल पैडल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ब्रॉस कलर की सिलाई के साथ गियर नॉब और ब्रॉस कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ काले रंग की लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री इसे और खूबसूरत बनाती है

 

New Hyundai Creta 2025 इलेक्ट्रिक

 

डायमेंशन की बात करें इलेक्ट्रिक क्रेटा SUV की लंबाई 4340 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1655 मिमी और व्हीलबेस 2610 मिमी है. वहीं मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी और व्हीलबेस 2,700 मिमी बताई जा रही

Also read – Indian मार्केट मे launch हुई मिडिल क्लास Family Hero passion Bike 

ताबड़तोड़ look मे launch हुई टनाटन features वाली New Hyundai Creta

New Hyundai Creta 2025 इंजन

 

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.5-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, IVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं. खास बात यह है कि इस कार को टाइटन ग्रे मैट और डुअल-टोन पेंट में क्रमशः 5,000 रुपये और 15,000 रुपये ज्यादा देकर खरीदा जा सकता है.

Related Articles