एडवोकेट दिवस पर नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा ने एडवोकेट दिवस मनाया। इस मौके पर जोन चेयरपर्सन अश्विन कासलीवाल की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न हुई। क्लब सदस्यों ने उनका स्वागत किया। क्लब की वर्षभर की गतिविधियों का ब्यौरा नवीन काकरिया ने दिया। इस अवसर पर नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एडवोकेट महेंद्र सेठिया, वंदना कुचेरिया, चेतन नाइक, बालकृष्ण नागर का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष संदीप पांडे ने दी। कार्यक्रम में पदमाकर मुले, कल्पेश कुचेरिया, संजय सिद्धा, नरेंद्र खंडेलवाल, दीपक राजवानी, राजेंद्र शाह, विनीत लोखंडे, अभय दाता, विनोद जैन, दिनेश गुप्ता, विश्वास दुबे, बालकृष्ण मजावदिया, दिनेश सिंघल, एसके सिंह, अश्विन चौपड़ा आदि उपस्थित रहे। संचालन अश्विन मेहता, प्रवीण खंडेलवाल ने किया। आभार रामेश्वर खंडेलवाल ने माना।