Advertisement

फ्रॉड का नया तरीका.. एसआईआर के नाम पर ओटीपी मांग रहे ठग

साइबर सेल ने जारी की एडवायजरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बदलते वक्त और दौर के साथ ही ठगी और धोखाधड़ी के तरीके भी लगातार बदल रहे हैं। ठगोरे और धोखेबाज तकनीक के साथ खुद को भी अपग्रेड कर रहे हैं। इसी के चलते डिजिटल हो चुकी दौर में फ्रॉड के तरीके भी डिजिटल हो गए। साइबर ठगों ने अब मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर ठगी शुरू कर दी है।

इसमें वह लोगों के मोबाइल पर मैसेज में एसआईआर डॉट एपीके नाम से फाइल भेज रहे हैं और बाद में कॉल कर कह रहे हैं कि वह बीएलओ है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है तो फाइल डाउनलोड करें और ओटीपी बता दें। हालांकि, अभी शहर में ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन भोपाल में इस तरह के मामले सामने आए हैं जिसके बाद सायबल सेल ने एडवायजरी जारी की है।

Advertisement

धोखाधड़ी का नया तरीका
जारी एडवायजरी में बताया गया है कि जालसाल एसआईआर फॉर्म या चुनावी काम के नाम पर फर्जी कॉल कर ओटीपी मांग रहे हैं। एसआईआर डॉट एपीके नाम से एपीके फाइल डाउनलोड करवाई जा रही है। ऐसा करते ही मोबाइल डेटा, फोटो, मैसेज और बैंक संबंधी जानकारी लीक हो रही है। इससे बचने के लिए विशेष निर्देश भी जारी किए हैं जिसके तहत एसआईआर डॉट एपीके जैसी किसी भी फाइल को डाउनलोड या इंस्टॉल ना करें। अपनी ओटीपी किसी को न दें। संदिग्ध कॉल आते ही पुलिस, सायबर हेल्पलाइन 9479990636 या राष्ट्रीय नंबर 1930 पर कॉल करें।

Advertisement

Related Articles