Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारकालभैरव मंदिर में बनेगा नया प्रोटोकाल गेट!

कालभैरव मंदिर में बनेगा नया प्रोटोकाल गेट!

निर्गम द्वार और प्रोटोकाल दर्शन गेट एक होने से हो रहे विवाद

दर्शनार्थियों की एकाएक बढ़ी भीड़, वीर सावरकर चौराहे तक जाम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विश्व प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में इन दिनों दर्शनार्थियों की भीड़ खूब बढ़ गई है। शनिवार को जेल तिराहे से वीर सावरकर चौराहे तक जाम के हालात बने। मंदिर में प्रोटोकाल दर्शन के लिए नया गेट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि निर्गम द्वार पर विवाद के हालात न बनें।

मदिरा का भोग लगाने के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में अभी निर्गम द्वार और प्रोटोकाल गेट एक ही है। इस कारण दर्शनार्थियों को प्रवेश देने में काफी परेशानियां आती हैं। कई दर्शनार्थी मंदिर प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों पर पैसे लेकर दर्शन कराने के आरोप लगाते हैं,जबकि निर्गम गेट से प्रोटोकाल के दर्शनार्थियों को भी प्रवेश दिया जाता है। मंदिर प्रशासन इसके लिए जल्द ही नया प्रोटोकाल गेट बनाया बनाने की तैयारी कर रहा। इसके अलावा निर्गम द्वार भी नई जगह बनाने की संभावना तलाश रहा।

दर्शनार्थियों के लिए बनेगा शेड….

दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जल्द ही एक शेड भी बनाया जाएगा ताकि बारिश और धूप में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। पार्षद हेमंत गेहलोत के अनुसार कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कुछ समय पहले मंदिर परिसर में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

दानपेटियों से निकल रहा खूब दान

कालभैरव मंदिर की दानपेटियों से दानराशि भी खूब निकल रही। देश भर से आने वाले श्रद्धालु मंदिर में दान राशि चढ़ा रहे। हाल ही एक पेटी से आठ लाख रुपए निकले। अन्य सात पेटियां अभी खोली नहीं जा सकी हैं। अधिकारियों के स्थानांतरण के कारण ये पेटियां खोली नहीं जा सकीं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर