तडक़े 4 बजे से शुरू हुए थे दर्शन, यह सिलसिला रात 9.30 बजे तक चलता रहा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में भीड़ एकदम कम हो गई। सामान्य भीड़ होने से श्रद्धालुओं को दर्शन आसानी से हुए। एक दिन पहले बुधवार को 17 घंटे में करीब 6.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इन श्रद्धालुओं ने 21.60 लाख रुपए कीमत के लड्डू खरीदे।
हालांकि शीघ्र दर्शन का आंकड़ा अभी नहीं आया है। नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल के साथ करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उज्जैन का रूख किया। सुबह से ही लंबी-लंबी कतार मंदिर में लगी रही। हाल यह रहा कि लाइन कर्कराज मंदिर तक पहुंच गई। हालांकि प्रशासन की बेहतर व्यवस्था के कारण आम श्रद्धालुओं को 40 से 50 मिनट में दर्शन हुए।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक बुधवार तडक़े 4 बजे मंदिर में दर्शन शुरू कर दिए गए थे। सुबह के समय भीड़ कम थी लेकिन दिन होते-होते भीड़ काफी बढ़ गई। रात 9.30 बजे तक 6.50 लाख लोग दर्शन कर चुके थे। शयन आरती के समय भी हॉल खचाखच भरा था। हालांकि गुरुवार को मंदिर में भीड़ सामान्य रही। ठंड की वजह से सीमित संख्या में ही लोग दर्शन करने पहुंचे।
महाकाल के बाद कालभैरव और चिंतामन में सबसे ज्यादा भीड़
नए साल में यूं तो करीब-करीब सभी मंदिरों में भीड़ रही लेकिन श्री महाकालेश्वर के बाद कालभैरव और चिंतामन गणेश मंदिर में सबसे ज्यादा लोग पहुंचे। महाकाल के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एक से दो घंटे का इंतजार करना पड़ा। कुछ ऐसी ही स्थिति चिंतामन गणेश मंदिर की भी रही। साल की शुरुआत बुधवार से होने की वजह से लोग काफी संख्या में यहां पहुंचे। मंदिर समिति ने यहां अच्छे प्रबंध किए थे। श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए जिगजैग बनाया गया था। इसमें से गुजरकर दर्शन करने में श्रद्धालुओं को एक से डेढ़ घंटे का समय लगा।