नीम-हकीम चला रहे अस्पताल गलत इलाज, नवजात की मौत

आशीर्वाद में भर्ती कर विशेष अस्पताल में इलाज किया, 6 माह में दूसरी मौत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नवजात की मौत के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांड्याखेड़ी में आशीर्वाद अस्पताल व मेडिकल को सील कर दिया। यहां की नीम हकीम डॉ. तैय्यबा शेख के गलत इलाज के कारण एक नवजात की मौत हुई थी। छह महीने में उनके हाथों बच्चे की मौत का यह दूसरा मामला है। डॉ. तैय्यबा एक महीने पहले बंद किए गए विशेष अस्पताल में मरीज का इलाज कर रही थीं।
चिंतामन जवासिया के लखन पुत्र राधेश्याम मालवीय ने शुक्रवार को सीएमएचओ डा. अशोक पटेल को शिकायत की थी कि वे अपनी गर्भवती काजल को इलाज कराने जीवाजीगंज अस्पताल ले गए। जहां आशा कार्यकर्ता ने उन्हें पांड्याखेड़ी में डा. तैय्यबा शेख के आशीर्वाद अस्पताल ले जाने को कहा। जहां डॉ. शेख ने चैकअप और सोनोग्राफी के बाद बताया कि बच्चे के शरीर का विकास नहीं हुआ है। गर्भपात करना पड़ेगा नहीं तो जान जा सकती है। गर्भपात के लिए उन्होंने काजल को विशेष अस्पताल देवास रोड पर भर्ती किया। जहां काजल की हालत खराब हुई तो परिवारजन एसएन कृष्णा अस्पताल ले गए। जहां नार्मल प्रसूति हुई, लेकिन बच्चा मृत निकला। लखन का आरोप था की डॉ. तैय्यबा के इलाज से बच्चे की मौत हुई है।
बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था अस्पताल, डिग्री भी नहीं
शिकायत के बाद सीएमएचओ डा. अशोक पटेल ने डॉ. विक्रम रघुवंशी टीम लेकर मौके पर पहुंचे तो उन्हें आशीर्वाद अस्पताल के चार मंजिला भवन में दस बेड का अस्पताल चालू मिला। जबकि रजिस्ट्रेशन नहीं था। टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाने के मामले में डॉ. तैय्यबा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनके पास डिग्री भी यूनानी है। इस संबंध में डॉ. तैय्यबा का पक्ष नहीं मिल सका। जब भी मिलेगा बताया जाएगा।
मार्च में भी हुई थी नवजात की मौत: डॉ. तैय्यबा शेख के इलाज के दौरान मार्च में भी बच्चे की मौत हुई थी। देवास के दत्तोतर मंडी निवासी अशोक मालवीय की शिकायत पर डॉ. तैय्यबा शेख का क्लीनिक सील करने की कार्रवाई हुई थी। इस घटना के बाद डा. तैय्यबा ने खुद का बड़ा अस्पताल ही खोल लिया। उनका क्लीनिक आज भी सील है।
विशेष अस्पताल पर भी हुई थी कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ. पटेल के मुताबिक देवास रोड के विशेष अस्पताल पर पिछले महीने की कार्रवाई हुई थी। ये किसी डॉ. अकील खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। जबकि इलाज कोई और कर रहा था। इस कारण अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया गया था।