नो दिवसीय नवकार महामंत्र की आराधना प्रारंभ

उज्जैन। श्री ऋषभदेव केशरीयानाथ मंदिर खाराकुंआ पर चातुर्मास विराजित साध्वी मातृहृदया अमितगुणाश्रीजी मसा की निश्रा में 6 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाली महामंत्र नवकार की आराधना एवं तपस्या का शुभारंभ हुआ। इस तप में शताधिक आराधक सम्मिलित हुए हैं जो प्रतिदिन मंदिर में नवकार पट के समक्ष श्वेत वस्त्र में बैठ कर सामूहिक आराधना करेंगे। साथ ही प्रतिदिन 24 घंटे में मात्र एक बार एक स्थान पर ही बैठकर भोजन गृहण कर एकासने का तप करेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement