चल समारोह के पहले निशान ध्वज पूजन

By AV News

खंडेलवाल समाज ने निकाला संत सुंदरदास की जयंती पर ध्वज चल समारोह, ठाकुर जी की महाआरती की

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खंडेलवाल समाज ने समाज के संत शिरोमणि सुंदरदास के 429वें जन्मोत्सव पर खंडेलवाल वैश्य पंचायत के तत्वावधान में बुधवारिया स्थित खंडेलवाल भवन से चल समारोह निकाला। जो निकास, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, बड़ा सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, मिर्जा नईम मार्ग, गोला मंडी से होते हुए पुन: खंडेलवाल भवन पहुंचा।

चल समारोह के पूर्व निशान ध्वज पूजन हुआ, ठाकुर जी की आरती हुई। जिसके पश्चात चल समारोह में बैंड-बाजा, घोड़े, बग्गी, आदि के साथ संतश्री, श्रीनाथजी एवं रामजी की तस्वीरें सम्मिलित हुईं। कान्हा टेंट बड़ेरा परिवार, महिला मंडल, तकनीकी समिति, आनंद परिषद, अनाज तिलहन संघ, मित्र परिषद, बीसी ग्रुप, खंडेलवाल एक्टिविस्ट, मनोहर बटवारा परिवार (खंडेलवाल टी स्टॉल), युवा परिवार, दास परिवार, वैष्णव मंडल, प्रगति मंडल, हनुमान प्रसाद रावत परिवार, क्वींस क्लब, अग्रवाल न्यास, सामरिया परिवार, क्रिएटिव ग्रुप, जांघिनिया परिवार, राजोरिया परिवार, बैवाल परिवार मावावाला, लेडीज विंग, बैवाल परिवार गुरु दया डेरी, एनएसयूआई आदि ने मंच से शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में रामजी, लक्ष्मणजी, सीताजी एवं हनुमान जी के स्वरूप में सम्मिलित बच्चों युगा गुप्ता, अनाया खंडेलवाल, पहल मेहरवाल एवं अनय खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि सुलभ शर्मा (जानी गुरु) थे। समाज के वरिष्ठ गोविंद नारायण पाटोदिया भी मंच पर आसीन थे। मंचासीन अतिथि का ओमप्रकाश माचीवाल, एन एल गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सरोज झालानी, महेश झालानी, महेश कासलीवाल, रितेश दास आदि ने पुष्प माला से स्वागत किया। मनोनीत संरक्षक सिद्धेश्वर दास एवं कार्यकारिणी मनोनीत सदस्य दिलीप पाटोदिया, सुनील झालानी, प्रदीप डग़ायच, सुशील सामरिया, प्रवीण खण्डेलवाल, संजय गोलिया, शुभम सामरिया, उषा गुप्ता, वंदना गोलिया, गुंजन झालानी का खंडेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा अभिनंदन किया गया। खंडेलवाल वैश्य पंचायत अध्यक्ष गोविंद खण्डेलवाल ने स्वागत भाषण दिया। एवं सह सचिव मनीष खंडेलवाल ने संत सुंदर दास के जीवन काल पर उदगार प्रकट किए।

जमीन खरीदी में सहयोग देने वालों का सम्मान
संस्था सचिव अनिल सामरिया ने पंचायत द्वारा हाल ही में क्रय की भूमि का उल्लेख करते हुए, क्रय कार्य में आर्थिक सहयोगी सभी दानदाताओं का मंच से अभिनंदन किया गया। खण्डेलवाल एक्टिविस्ट द्वारा संकलित श्री सुंदर दास चालीसा का विमोचन भी हुआ। संचालन वैश्य पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र झालानी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष गुलशन नाटानी ने प्रकट किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *