उज्जैन। शहर में एक दिन छोड़कर किये जा रहे जलप्रदाय के दौरान गंदे पानी और कम दबाव से जलप्रदाय की समस्या का समाधान आज भी नहीं हो पाया।
पुराने शहर के दुर्गा कालोनी, मोहन नगर, इंदिरा नगर सहित आधा दर्जन क्षेत्रों में कम प्रेशर से जलप्रदाय के कारण लोग दो दिनों का पानी एकत्रित नहीं कर पाये, जबकि कुछ क्षेत्रों में मटमैला पानी नलों से आने की शिकायतें भी पीएचई कंट्रोल रूम में दर्ज कराई गई है।
पिछले टर्न में हुए जलप्रदाय के दौरान आने वाली समस्या का समाधान करने के दावे भी धरे रह गए। पीएचई अफसरों का कहना है कि जलप्रदाय के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में प्रेशर की समस्या आ रही है जिसका निराकरण करेंगे।