Advertisement

रंगे हाथों पकड़ाए चोरों के खिलाफ दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

दूसरी बार पकड़ाया चोर बोला…मैं तो दर्शन करने के लिए आया था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर व आसपास भीड़ में बदमाशों द्वारा चोरी, जेबकटी और चैन स्नेचिंग की वारदातें की जाती हैं। इन दिनों गुजरात और महाराष्ट्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए आ रहे हैं। सोमवार को मंदिर के गार्ड्स ने दो बदमाशों को जेबकटी करते रंगे हाथों पकड़ा और महाकाल थाने के सुपुर्द किया, लेकिन मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

 

दाहोद गुजरात में रहने वाले जयंति पिता ईश्वर और प्रहलाद भाट पिता किशोर को महाकाल मंदिर में जेबकटी करते गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा था। दोनों से महाकाल थाने में पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई। जयंति ने कहा कि पिछले वर्ष भी जेबकटी करते मंदिर में पकड़ाया था। बाद में जमानत पर छूट गया। प्रहलाद भाट पहली बार उज्जैन आया।

Advertisement

टीआई एन.एस. परिहार ने बताया कि जिन लोगों की जेब काटने का प्रयास बदमाश कर रहे थे उन्हें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने बुलाया लेकिन उक्त लोगों ने कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पडऩे की बात कहकर थाने आने से इंकार कर दिया। अब दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल पहुंचाएंगे।

इसलिए बच जाते हैं बदमाश
उज्जैन दर्शन के लिए देश भर से लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते हैं। उनके साथ चोरी, जेबकटी, चैन स्नेचिंग या मारपीट जैसी घटनाएं होती हैं। पुलिस इन लोगों से शिकायती आवेदन लेती है। उक्त लोग घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं कराते जिसका सीधा फायदा बदमाशों को मिलता है। पुलिस बदमाशों से चोरी का माल बरामद भी कर ले लेकिन केस दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें सजा नहीं मिल पाती और बदमाश बच जाते हैं।

Advertisement

Related Articles