पहली से पांचवीं तक के स्टूडेंट और स्कूल संचालक दुविधा में… ट्वीट को सही माने या करें आदेश का इंतजार…
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन नया शैक्षणिक सत्र 20 जून से प्रारंभ होना था, इस बीच स्कूली शिक्षामंत्री ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ाया जाता है। नया सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस संबंध कोई लिखित आदेश जारी न होने के कारण सत्र को लेकर संशय बना हुआ है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं होने से अभिभावकों के साथ स्कूल संचालक दुविधा में है। बता दें कि स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने रविवार को एक ट्वीट जारी कर बताया था कि भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि को देखते हुए, ग्रीष्मअवकाश बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालय एक जुलाई से खुलेंगे। कक्षा छ: से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक मार्निंग शिफ्ट में संचालित होगी।
दुविधाओं के बीच सत्र आगे बढ़ा था
प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों के लिए सत्र 2023-24 के दूसरे चरण की शुरूआत 9 जून से होनी थी। तापमान में वृद्धि और भीषण गर्मी को देखते हुए। इंदौर और भोपाल कलेक्टर ने सत्र को 19 जून के बाद प्रारंभ करने के आदेश जारी किए थे।
इस बीच अन्य जिलों में भी शिक्षण सत्र आगे बढ़ाने की मांग होने लगी थी। इसे देखते हुए स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के लिए नया आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि गर्मी के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 जून तक बढ़ाया जाता है। स्कूल 20 जून के बाद प्रारंभ किए जाएंगे। रविवार की सुबह शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने ट्वीट कर कक्षा एक से पांच तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक करने की जानकारी दी।
अभी कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलने पर देखेंगे कि कक्षा एक से पांचवीं तक का सत्र कब से प्रारंभ किया जाएगा। आर.के. सिंह संयुक्त संचालक स्कूली शिक्षा