NoiseFit  ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग Smart Watch

नॉइस ने अपनी नई स्मार्टवॉच नॉइसफिट एक्टिव 2 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच 1.46 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है। नॉइस के नई स्मार्टवॉच में 150 से अधिक वॉचफेस हैं।

यह ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस मॉनिटरिंग आदि हेल्थ फीचर्स को सपोर्ट करती है।नॉइसफिट एक्टिव 2 स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। कलर और स्ट्रैप में कई विकल्प हैं। जिसमें विंटेज ब्राउन, मिडनाइट ब्लैक, क्लासिक ब्राउन, क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ब्लैक और कॉपर ब्लैक शामिल हैं। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

नॉइसफिट एक्टिव 2 में 1.46 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। जिसमें 466*466 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। स्क्रीन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। 150 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.3 के जरिए कॉलिंग को सपोर्ट करती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एसपीओ2, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मैनजमेंट मिल जाते हैं।

इस स्मार्टवॉच में सिंगल चार्ज में दस दिनों तक बैटरी बैकअप मिलता है। इसके अलावा आईपी68 रेटिंग है। जिससे की वॉच धूल और पानी से जल्दी खराब नहीं होगी। इसमें वेदर अपडेट, कैल्कुलेटप, म्यूजिक कंट्रोल और रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी हैं।

Related Articles