Advertisement

रील नहीं रियल… माधवनगर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, दो महिलाओं में दे दनादन

एक-दूसरे के खिलाफ अवैध संबंधों के आरोप, पुलिस ने की बाउंड ओवर की कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। माधवनगर थाने में शनिवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ जहां दो महिलाओं के बीच पुलिस की मौजूदगी में जमकर हाथापाई हुई जिसे देख पुलिसकर्मी भी अचंभित रह गए। घटना उस समय हुई जब एक महिला मीडिया के सामने अपनी बात कह रही थी तभी वहां मौजूद दूसरी महिला धक्का देकर मारपीट करने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच थप्पड़ चलने लगे। बाद में पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करवाया। इसका वीडियो भी सामने आया है। माधवनगर पुलिस अब दोनों महिलाओं के खिलाफ बांड ओवर की कार्रवाई की है।

दरअसल, एमपीईबी में काम करने वाले हेमर नागर की शादी प्रिया नागर से वर्ष 2009 में हुई थी। इसी तरह मनीष पांचाल और संगीता पांचाल ने २००७ में लव मैरिज की थी। शनिवार को माधवनगर थाना पुलिस को हेमर नागर ने मनीष पांचाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी प्रिया और मनीष के बीच अवैध संबंध हैं।

Advertisement

इधर, प्रिया ने आरोप लगाया कि उसके पति हेमर नागर और मनीष की पत्नी संगीता के बीच अवैध संबंध हैं और इस महिला के कारण ही पति ने मुझे छोड़ दिया। अब मैं अपने बच्चे के साथ माता-पिता के घर में रह रही हूं और वहीं मेरा खर्च भी उठा रहे हैं। मामले में प्रिया ने कहा मनीष मेरे भाई जैसे हैं और मैं सबके सामने उनको राखी बांधने के लिए तैयार हूं।

लड़कियां बदलना फितरत

Advertisement

संगीता पांचाल ने आरोप लगाया प्रिया और मेरे पति मनीष पांचाल के बीच अवैध संबंध हैं। मेरे पति ने 2019 में मुझे छोड़ दिया और मेरे साथ मारपीट की। यहां तक कि गैस का सिलेंडर खोलकर मुझे मारने की कोशिश की और ब्लास्ट भी करने वाला था। 2019 के बाद से आज तक मुझे टॉर्चर कर रहा है। मैंने हमेशा समझौता किया। पति कपड़ों की तरह लड़कियां बदलता है।

प्रिया मेरी बहन समान

मनीष पांचाल ने कहा मेरी पत्नी ने जो मुझ पर आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह गलत और निराधार हैं। प्रिया नागर मेरी बहन समान है। हेमर नागर मेरी पत्नी के साथ मेरी बेटी को भी बरगला रहा है। वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। इधर, पुलिस ने प्रिया नागर और संगीता पांचाल के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की है।

Related Articles