महाकाल की दुर्लभ दर्शन कंपनी को नोटिस

नियम विरुद्ध काम करने पर पुजारियों ने की थी शिकायत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। मानसरोवर और महाकाल लोक के बड़े हिस्से में श्रद्धालुओं को भस्मारती के वीआर (वर्चुअल रियलिटी) दर्शन करा रही दुर्लभ दर्शन कंपनी को अनियमितताओं की शिकायत के बाद कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है।श्री महाकालेश्वर मंदिर में दुर्लभ दर्शन के नाम से वीआर तकनीक से भस्मारती दर्शन कराने वाली इस कंपनी ने पिछले दिनों दर्शन, पूजन और विभिन्न पूजाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही उज्जैन के तीर्थ पुरोहित और महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध शुरू कर दिया था। पुजारियों ने संभाग आयुक्त आशीष सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रौशन कुमार सिंह व प्रशासक प्रथम कौशिक को ज्ञापन दिया था। इसके बाद कलेक्टर ने मंगलवार को कंपनी को नोटिस जारी किया है।
मंगलवार शाम को काम बंद किया, आज फिर शुरू
सूत्रों के मुताबिक नोटिस मिलने के बाद मंगलवार शाम से ही कंपनी का कोई कर्मचारी मानसरोवर और धनुष द्वार के पास नजर नहीं आ रहा था। मानसरोवर स्थित उनका स्टूडियो सूना पड़ा था। हालांकि बुधवार सुबह से कंपनी ने फिर अपना कामकाज प्रारंभ कर दिया। इस बाबत कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने बताया कि कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा है। हालांकि इस बारे में कंपनी के प्रतीक सक्सेना ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी है।










