Advertisement

एसआईआर: अब 4 की बजाय 11 तक भरे जाएंगे फॉर्म

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। भारत निर्वाचन आयोग ने स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 4 की बजाय 11 दिसंबर तक गणना पत्रक जमा किए जा सकेंगे। प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन भी अब 9 दिसंबर के बजाय 16 दिसंबर को होगा। तारीख बढऩे के बाद प्रशासन ने सोमवार दोपहर प्रशासनिक संकुल भवन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है।
उज्जैन जिले में एसआईआर का काम 4 नवंबर से शुरू हुआ था, शुरुआत में गणनापत्रक की छपाई में देरी से काम धीमा चला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लेकिन 14 नवंबर के बाद इसने गति पकड़ी थी। जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में यह काम तेजी से चला और ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभाओं में तो आंकड़ा 95 फीसदी तक पहुंच गया। हालांकि उज्जैन उत्तर और दक्षिण में मतदाताओं के पते बदलने से जरूर फॉर्म जमा करने का प्रतिशत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में कम रहा। अलग-अलग जगह से आ रही दिक्कतों के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआरकी की अंतिम तारीख 4 से बढ़ाकर 11 कर दी है।

पते में संशोधन भी होगा

Advertisement

नई प्रक्रिया में ऐसे मतदाता जिनका पता बदल गया है, वह संशोधन भी करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें फॉर्म 8 भराना होगा। इसी तरह नाम हटवाने के लिए फॉर्म नंबर 7 भरना होगा। एन्यूमरेशन फॉर्म में गलत जानकारी देने पर जुर्माना और कारावास का प्रोविजन भी किया गया है।

यह है नया शेड्यूल

Advertisement

1- फॉर्म भरने का काम अब 11 दिसंबर तक चलेगा।

2- 16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रारूप का प्रकाशन होगा।

3-16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे।

4- 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

5- 14 फरवरी को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।

नए मतदाताओं के नाम भी जुड़ेंगे

अब नई प्रक्रिया में उन नए मतदाताओं के नाम भी जोड़े जाएंगे जो 1 जनवरी 2026 को 18 साल के हो रहे हैं। ऐसे मतदाता फॉर्म नंबर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।

Related Articles