अब प्रशासक कार्यालय के पास 24 घंटे फायर फाइटर तैनात

श्री महाकालेश्वर मंदिर में एयर कंट्रोलिंग सिस्टम में आग के बाद नई व्यवस्था
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में पिछले दिनों एयर कंट्रोलिंग सिस्टम की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब मंदिर परिसर में प्रशासक कार्यालय के समीप २४ घंटे फायर फाइटर तैनात कर दिया गया है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।
दरअसल, 5 मई को अवंतिका द्वार गेट नंबर 1 के ऊपर फैसिलिटी सेंटर और कंट्रोल रूम की छत पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर कंट्रोलिंग सिस्टम की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया था लेकिन इसमें मंदिर समिति के कर्मचारी संतोष पाठक की हथेलियां झुलस गई थीं। इसके बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए फायर फाइटर को २४ घंटे मंदिर परिसर में तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बता दें कि पहले यह फायर फाइटर चारधाम मंदिर के पास खड़े रहते थे लेकिन अब इन्हें अवंतिका गेट के सामने खड़े रहने को कहा गया है।