Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारअब सेंटपॉल स्कूल के सामने भी होने लगी शराबखोरी

अब सेंटपॉल स्कूल के सामने भी होने लगी शराबखोरी

पुलिस ने कल वाल्मिकी धाम और मालनवासा क्षेत्र में सड़क पर शराब पीते लोगों को पकड़ा

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। एक अप्रैल से बंद हुए शराब के अहातों के बाद से शराब पीने वाले लोग अब स्कूल, कॉलेज से लेकर धार्मिक और पर्यटन स्थानों पर भी खुले में शराब पीने लगे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस रोज पकड़कर थाने ला रही है। कल देर रात तक पुलिस ने शहरी और देहात इलाकों में कई लोगों को खुले में शराब पीते पकड़ा और थाने लाई।

शराब के अहाते बंद होने के बाद से लगातार पुलिस खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों को पकड़ रही है। अहाते बंद होने के बाद लोग अब शराबखोरी के लिए स्कूल, कॉलेज से लेकर धर्मस्थलों और पर्यटन स्थल के आसपास जहां भी जगह मिल रही है, वहीं शराब पीने बैठ रहे हैं।

चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार सोमवार को सेंटपॉल स्कूल के सामने ग्राउंड पर रात 10 बजे के करीब एक व्यक्ति शराब पी रहा था, वहीं रात सवा एक बजे के लगभग यहीं दूसरा व्यक्ति भी शराब पी रहा था। दोनों को हिरासत में लिया गया। इधर जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात वाल्मिकी धाम के सामने सड़क किनारे शराब पीते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। इधर नागझिरी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने मालनवासा स्थित जाग्रति ठाबे के पास सड़क पर बैठकर 8 लोगों को शराब पीते पकड़ा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर